ब्रेक्जिट में और देरी बेमतलब, महंगा और जनविश्वास को डिगाने वाला होगा: जॉनसन



ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद से कहा कि और देरी का कोई मतलब नहीं है, यह भारी पड़ेगा तथा लोगों का विश्वास भी डिगने लगेगा।




लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन की विदाई में और देरी के विरूद्ध चेताया और सांसदों से कहा कि एक और विस्तार के लिए अब बहुत 'कम गुजाइंश' है।


उन्होंने संसद से कहा कि और देरी का कोई मतलब नहीं है, यह भारी पड़ेगा तथा लोगों का विश्वास भी डिगने लगेगा। सांसद इस विदाई समझौते पर चर्चा के लिए 37 साल में पहली बार सप्ताहांत को संसद की बैठक में पहुंचे हैं।